कहासुनी के बाद दंपति ने लगाई आग, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दंपति द्वारा आग लगा कर जान देने की कोशिश की खबर से सनसनी फैल गई। घटना नगला कटक गांव की है। 


 

बताया गया कि दंपति में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों लोगों ने खुद को आग लगा ली। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई। महिला राखी (25) की दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि पति मुकेश जाटव की हालत गंभीर बनी हुई है। 

फिलहाल मामले को लेकर थाने में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।